Posts

Showing posts from October, 2018

Xiaomi ने लॉन्च किया Black Shark Helo, ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसमें मिलेगी 10 जीबी रैम

जेट डेस्क. चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने Shark ब्रांड के तहत मंगलवार को नया स्मार्टफोन Black Shark Helo लॉन्च कर दिया। ये फोन इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुए Xiaomi Black Shark का अपग्रेड वर्जन है। ये फोन खासतौर से गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें कई ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देती हैं। दुनिया का पहला 10 जीबी रैम वाला फोन Xiaomi Black Shark Helo दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 10 जीबी रैम दी गई है। हालांकि इसका 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाला वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है। टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi अपने नए फोन Mi Mix 3 और Oppo Find X में भी 10 जीबी रैम मिल सकती है। लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी ताकि फोन गर्म न हो इस फोन में कंपनी ने लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो गेमिंग के दौरान फोन को ज्यादा हीट नहीं होने देता। इसके साथ ही इसमें X+1 एंटीना भी है ताकि बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। इस फोन के साथ ब्लैक शार्क बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक भी आता है, जिसमें जॉयस्टिक और बाकी बटन्स दिए हुए हैं। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कि