कोहली ने कहा- कार्तिक फिनिशर के तौर पर बेहतर, इसी वजह से वर्ल्ड कप टीम में चुना

मुंबई. बीसीसीआई की चयन समिति ने 15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। समिति ने टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी। तब कई क्रिकेट समीक्षकों ने पंत को नहीं चुने जाने पर अचरज जताया था। अब टीम के कप्तान विराट कोहली ने कार्तिक को चुने जाने की वजह सार्वजनिक की है। कोहली का कहना है कि एक फिनिशर के तौर पर कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वह चीज है जिसके कारण चयन समिति के सभी सदस्य उनके नाम पर सहमत हुए।

धोनी की गैरमौजूदगी में विकेट के पीछे अहम साबित हो सकते हैं कार्तिक : विराट
विराट ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक के पास अनुभव है। भगवान न करे कि अगर एमएस (धोनी) के साथ कुछ होता है तब कार्तिक विकेट के पीछे बहुत अहम साबित हो सकते हैं। एक फिनिशर के तौर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।’

भारतीय कप्तान के कहा, ‘कार्तिक दबाव में भी धैर्य बनाए रखते हैं। यही सब वजहें रहीं कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने के मामले में वे युवा सनसनी ऋषभ पंत को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे।’

हालांकि, इस आईपीएल में ऋषभ पंत ने 16 मैच में 37.53 के औसत से 488 रन बनाए। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक 14 मैच में 31.62 के औसत से 253 रन ही बना पाए।

सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड 23 मई तक अपनी टीमों में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि 21 साल के पंत को 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

दिनेश कार्तिक ने 2004 में वनडे में डेब्यू किया था। वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए अब तक 91 मैच खेल चुके हैं। वे किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने की अपनी क्षमता दिखा चुके हैं।

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के बशीरहाट में चुनावी रैली की। अमित शाह के रोड शो में हिंसा को लेकर मोदी ने कहा कि सत्ता के नशे में दीदी (ममता बनर्जी) ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया। बंगाल में दीदी जिस तरह हिंसा कर रही हैं, उससे साफ हो गया कि यहां के आशीर्वाद से भाजपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

मोदी ने दावा किया कि पांचवें और छठवें चरण के मतदान के बाद ही भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया और हम 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लेंगे। ऐसा सभी सर्वे कह रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी ऐसा ही दावा किया। उन्होंने कहा कि छठवें चरण की वोटिंग के बाद ही यह साफ हो गया है कि हम बहुमत हासिल कर रहे हैं। निश्चित तौर पर हम 300 सीटें हासिल करेंगे।

दीदी ने बंगालियों की भद्र परंपरा को तार-तार किया- मोदी

मोदी ने कहा- दीदी बंगाली लोगों की भद्र परंपरा को तार-तार कर रही हैं। आज अपनी ही परछाई से डरकर वे बौखला रही हैं। वे जानती हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है। आज बंगाल के चप्पे-चप्पे से एक ही आवाज आ रही है। 2019 में ही दीदी का पत्ता साफ होने जा रहा है।

"प. बंगाल में दीदी जिस तरह हिंसा कर रही हैं, उससे एक और बात स्पष्ट है कि बंगाल के लोगों के आशीर्वाद से देश में भाजपा अकेले अपने दम पर पांचवें-छठवें चरण के मतदान में ही पूर्ण बहुमत आ रहा है। सभी सर्वे यह बता रहे हैं। भाजपा 300 सीट पार करेगी और बंगाल इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।'

''दीदी को लगता था कि वे यहां के लोगों को धोखा देकर और डराधमकाकर राज करती रहेगीं। जिस धरती पर राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद और रवींद्र नाथ टैगोर जैसे महान नेताओं के संस्कार हों, वहां के लोग दीदी का ये बर्ताव आगे बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।''

''बंगाल के लोगों ने मन बना लिया है कि दीदी से मुक्ति पानी है। राजपाट छिन जाने के डर से दीदी अगर भड़केंगी नहीं तो और क्या करेंगी।''

Comments

Popular posts from this blog

बाघ ही क्यों हो जाता है बाघ के खून का प्यासा

Xiaomi ने लॉन्च किया Black Shark Helo, ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसमें मिलेगी 10 जीबी रैम

تقنية ذكاء اصطناعي "تتفوق" على الأطباء في تشخيص سرطان الثدي